नेशनल लोक अदालत में 1996 प्रकरणों का हुआ निराकरण
बड़वानी। शनिवार को जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 1996 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस दौरान कुल 11 करोड़ 48 लाख 84 हजार 667 रुपये का अवार्ड पारित हुआ है। लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों से 2673 लोगो को लाभ हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश कुमार सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री अजय कुमार गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 9761 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 1702 प्रकरणों का निराकरण होकर उनमें 1 करोड़ 1 लाख 3 हजार 96 रुपये का अवार्ड पारित हुआ है। वही पेडिंग प्रकरण 2142 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 294 प्रकरणों का निराकरण होकर उनमें 10 करोड़ 47 लाख 81 हजार 574 रुपये का अवार्ड पारित किया गया।