राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी पहुंचे यूके्रेन से लौटे प्रखर से मिलने
बड़वानी 05 मार्च 2022/राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने शनिवार को श्री प्रखर चैकड़े के घर पहुंचकर जहां उन्हे यूक्रेन से लौटने की बधाई दी है। वही उनका मुंह मीठा कराकर उन्हे स्मृति बतौर श्रीमद् भगवद् गीता भी भेंट किया। इस दौरान उन्होने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में 4 केन्द्रीय मंत्री सतत् यूक्रेन में फंसे भारतीय युवाओं को देश में सुरक्षित पहुंचाने के कार्य को अंजाम दे रहे है। शीघ्र ही जिले के अन्य युवाओं को भी जल्दी से जल्दी देश में लाकर उन्हे घर तक पहुंचाया जायेगा।