बड़वानी जिले में 3 जगहों पर चौकी प्रभारीयो को इधर उधर किया गया जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के तीन सहायक उप निरीक्षको को नवीन कार्य स्थल के प्रभार सौंपे है। इनमें सेंधवा ग्रामीण थानांतर्गत बडी बिजासन चौकी प्रभारी संजय शर्मा को नागलवाडी थानांतर्गत ओझर चौकी का प्रभार दिया गया। इसी प्रकार नागलवाडी थानांतर्गत ओझर चौकी शाकीर अली को थाना खेतिया भेजा है। वहीं थाना अजाक से सउनि सुरेश पाटीदार को चौकी प्रभारी बिजासन का प्रभार दिया गया है।