दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक बड़वानी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.02.2022 को अनुविभाग सेंधवा के थाना सेंधवा ( शहर ) , सेंधवा ( ग्रामीण ) , नागलवाड़ी तथा वरला में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षको को उच्च पद पर दिये गये कार्यवाहक पद से सम्बन्धित प्रशिक्षण जैसे कानून , पुलिस रेग्युलेशन , अनुसन्धान / अन्वेषण , मर्ग , शिकायत जाँच , कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक / प्रधान आरक्षक पद के कर्तव्य व अधिकारों , आम जनता से व्यवहार , संवेदनशीलता कानून व्यवस्था आदि विषयों का प्रशिक्षण थाना सेंधवा शहर के प्रांगण में दिया गया । साथ ही अनुसन्धान सम्बन्धित आवश्यक सामग्री बैंग , पोक्सो एक्ट की बुक व पेन का वितरण भी किया गया । प्रशिक्षण में व्यावहारिक ज्ञान दिया गया । प्रशिक्षण में श्री मनोहरसिंह बारिया अअपु सेंधवा , श्री बलदेवसिंह मुजा निरीक्षक थाना प्रभारी सेंधवा शहर , श्री विकास कपीश कार्य . निरीक्षक थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण , श्री विनोद सिंह बघेल निरीक्षक थाना प्रभारी नागलवाड़ी , श्री सी . एस . चौहान उप निरीक्षक थाना सेंधवा शहर तथा सहायक उप निरीक्षक मनोज पगारे थाना सेंधवा शहर द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित 27 कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक व 03 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्रेणी के प्रशिक्षणार्थियों को भिन्न भिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री अनीस शेख व्याख्याता सेंधवा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।
मनोहरसिंह बारिया अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) अनुभाग सेंधवा , जिला बड़वानी