पुलिस को घटना के तत्काल बाद मिली सफलता

कार्यालय पुलिस थाना राजपुर
दिनांक 24.02.2022
*थाना राजपुर पुलिस द्वारा बीस हजार रुपए का चोरी मोबाइल को 30 मिनट में ढूढकर फरियादी को सुपुर्द कर उसके मायूस चेहरे पर लाई मुस्कान*

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
फरियादी सागर वास्कले ने कल रात्रि में 11:00 बजे थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैंने मोबाइल चार्जिंग में लगा कर बाहर टहलने के लिए निकल गया था जो वापस आया तो देखा कि मेरा स्मार्टफोन कीमती करीब ₹20000 जो मैंने अभी 1 माह पहले ही खरीदा था नहीं है कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है जो टीआई राजेश यादव ने एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी श्री पदम सिंह बघेल के निर्देशन में काम करते हुए तत्काल अपनी टीम के आरक्षक कपिल, पंकज एवं साइबर सेल के प्रधान आर योगेश पाटिल की एक टीम बनाकर मोबाइल पता राशि कि जो आधे घंटे में ही टीम ने मोबाइल का पता लगाकर खेत में पड़ा हुआ मोबाइल ढूंढ कर फरियादी को दे दिया अज्ञात चोर की तलाश अभी जारी है मोबाइल मिलने पर पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जाहिर करते हुए फरियादिर ने राजपुर पुलिस को धन्यवाद दिया
*विशेष भूमिकाः-* निरी. राजेश यादव, प्राआर. योगेश पाटिल, आर कपील, पंकज
थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि चोरो के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।