विश्व प्रसिद्ध स्वर सम्राज्ञी आवाज की जादूगर लता मंगेशकर जी आज करोड़ो फेन्स को दुखी कर आज देवलोक गमन कर गई, पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रही थी ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखरी सांसे लेने वाली लता मंगेशकर के निधन से देश भर में शोक की लहर छा गई,सोशल मीडिया पर उन्हें हर तरफ श्रद्धांजलि दी जा रही है देश के नेता अभिनेता तथा आम आदमी सभी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वर साम्राज्ञी, परम श्रद्धेय लता मंगेशकर जी के निधन से अन्तर्मन दुख, पीड़ा, शोक से व्यथित है। देश ही नहीं, समूचे विश्व ने एक ऐसी स्वर साधिका को खो दिया, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से जीवन में आनंद घोलने वाले असंख्य गीत दिए । लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय है।