आनन्द उत्सव मनाया गया

जीवन में बहुत टेंशन व परेशानी रहती है इसे कम करने के लिए हमें आनन्दमय रहने के लिए कुछ पल अपने लिए भी निकालना चाहिये । जिसमें हमारा मनोरंजन हो सके । आनन्द उत्सव उसी की पहल है । उक्त कथन नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी ने आनन्द उत्सव के मंचीय कार्यक्रम में व्यक्त किये ।
नपा द्वारा सोमवार को दोपहर 12 बजे से दशहरा मैदान पर आनन्द उत्सव का आयोजन रखा । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी ने कहा कि आज का दौर भागदौड़ का दौर है । जीवन मे तनाव बहुत है । उससे बचने के लिए हमे हमारे बचपन को याद कर बचपन मे कुछ समय के लिए खो जाना चाहिए । जिससे हमें खुशी मिले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उसी पल को याद कराने के लिए आनन्द उत्सव कार्यक्रम रखने का प्रस्ताव किया है । भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने जिम्मेदारियों से बंधी होती है तनावपूर्ण जीवन मे उसे थोड़ी सी खुशी ही उसके लिए बहुत महत्व रखती है क्योंकि वह बचपन से लेकर बुढ़ापा तक संघर्ष करती है । उसे भी पल अपने लिए निकालना चाहिए । नपा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव ने कहा कि हमारे प्राचीन परम्परागत खेल अब लुप्त हो रहे है बच्चों के हाथ मे गेंद की जगह मोबाईल आ गए है । परम्परागत खेल से स्वस्थ बना रहता है आज बच्चे स्वस्थ व आँखे खराब कर रहे है । हम यह खेल को पुनः अपनाने की आवश्यकता है । मंच पर अरुण चौधरी, मोहन जोशी व राहुल पवार मंचासीन थे सीएमओ कैलाश वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया । यज़ दौरन 100 मीटर की दौड़ महिलाओं व पुरुषों ने दौड़ी, रस्साकशी में महिलाओं में शास्त्री कालोनी वर्चस्व सेंधवा नगर पुरुषों में शकीर चन्डेजा वर्चस्व बापू पवार में मुकाबला हुआ । तवा फेक में उपयंत्री विशाल जोशी ने 17 मीटर दूर तवा फेका । महिलाओं ने चेयर रेस व नींबू रेस जीती । कार्यक्रम में कन्या शाला के प्रचार्य पीके रतावजिया, फूलसिंग सोलंकी ने कराए । इस अवसर पर पार्षद गोविन्द पांडे, सुधीर गोले, शकीर चन्डेजा, लता चौधरी, मेघा एकडी, प्रिंस शर्मा, एलमुद्दीन, शेख, प्रकाश निकुम आदि उपस्थित थे ।