जिले के सबसे दूरस्थ और चारो और पहाड़ियों से घिरे पिपरकुण्ड आवंली पहुंचकर केबिनेट मंत्री ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास
बड़वानी
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल और कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को विकासखण्ड पाटी के दूरस्थ और चारों तरफ पहाड़ियों से घिरे पिपरकुण्ड आंवली पहुंचकर जहां विकास कार्यो का शिलान्यास किया। वही जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर में उपस्थित पहाड़ पट्टी के रहवासियों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी मौके पर ही किया। वही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराते हुए इससे लाभ उठाने का आव्हान किया।
विकास कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शिविर के दौरान ग्राम झरार में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का एवं ग्राम पंचायत भवन में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया। वही अतिथियों ने इस दौरान पिपरकुण्ड में 5 लाख रुपये की लागत से बने आरएमएस का लोकार्पण भी किया। साथ ही मौके पर ही 23 ग्रामीणों को वृद्धावस्था और निःशक्तजन कल्याण पेंशन योजना स्वीकृत कर स्वीकृति पत्र भी सौंपे।
7 वन ग्रामों के सरपंच-पटेल-पुजारा का साफा बांधकर हुआ स्वागत
शिविर के दौरान केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने इस पहाड़ी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों के सरपंच-पटेल-पुजारा का अपने हाथों से साफा बांधकर उनका स्वागत भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मंत्री और कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों का ग्राम पहुंचने पर ढोल-ढमाके के साथ स्वागत किया।
ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या मंत्री और अधिकारियों ने मौके पर ही दिया निराकरण के आदेश
पहाड़ों के बची में लगे इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान अधिकांश ग्रामीणों ने कई ग्रामों में विद्युत खंबे खड़े होने के पश्चात् भी तार नही डलेन, खम्बा रख दिया, किन्तु जमीन में नही गड़ने के कारण विद्युत लाईन नही डलने, ठेकेदारो द्वारा सही तरीके से विद्युत लाईन की व्यवस्था नही करने से तार टूटने की शिकायत पर मंत्री और कलेक्टर ने विद्युत विभाग के मैदानी अमले की कार्यप्रणाली पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए एक सप्ताह में इन शिकायतों का निवारण कराने के निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मालवीय को दिये।
शिविर के दौरान कुछ ग्रामों के रहवासियों ने शिक्षकों की कमी व कुछ शिक्षकों के नियमित नही आने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने केबिनेट मंत्री की सहमति से मौके पर ही घोषणा की कि जिस स्कूल में शिक्षक नही है वहां पर तत्काल अतिथि शिक्षक रखे जायेंगे। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी ने बताया कि इस क्षेत्र की 15 शिक्षण संस्थानों में पूर्व से ही एक-एक अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान नवीन आंगनवाड़ी की मांग पर उपस्थितों को बताया गया कि शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराया जायेगा। किन्तु तब तक यिद कोई आंगनवाड़ी से दूर क्षेत्र है तो वहां पर पूरक पोषण की व्यवस्था आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वहां पर पहुंचकर करे। जिससे ग्रामीणों को आंगनवाड़ी का लाभ मिल सके।
नये वर्ष के कैलेण्डर का हुआ वितरण
शिविर के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने नये वर्ष के कैलेण्डर का वितरण भी ग्रामवासियों को किया। जिससे उन्हे अपने कार्यक्रम करने, तिथि याद रखने की सुविधा मिल सके। वे अपने परिवार की गर्भवती महिलाओं को बताई गई तिथि पर संस्थागत प्रसव हेतु ले जा सके।
मंत्री और कलेक्टर ने बताया विशेष योजना से होने वाले लाभ
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में केबिनैअ मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने क्षेत्र विशेष की समस्या निवारण के लिए प्रारंभ किये गये एनआरसी केन्द्रों में भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों को घर लौटने के दौरान 45 दिनों के लिए 9 किलो ड्राय फ्रूट के लड्डू देने की योजना, मिशन उम्मीद के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु संस्था तक पहुंचाने वाले वाहन मालिक को लाने और वापस लौटने का किराया देने की योजना, वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने की प्रारंभ की गई योजना, ग्रामों के दूरस्थ मजरे-टोलों को पृथ्क ग्राम घोषित करवाकर प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण करवाने की योजना, जिले में जगह-जगह बनवाये जा रहे शिक्षा परिसर योजना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाये। जिससे प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक का होने वाला ईलाज की सुविधा निःशुल्क मिल सके। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को भी निर्देशित किया कि वे शेष लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाये। जिसेस इस दूरस्थ ग्राम के गरीबों को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिलने लगे। वही ग्रामीणों को आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत घर-घर पहुंचने वाले दल के सदस्यों को सही-सही जानकारी देकर विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने का भी आव्हान किया गया।
यह थे उपस्थित
शिविर के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता चैहान, श्री बलवंतसिंह पटेल, जनपद पंचायत पाटी उपाध्यक्ष श्री दीलू मालवीय, क्षेत्र के गणमान्य स्र्व श्री विक्रम चैहान, श्री सुभाष जोशी, श्रीमती जया शर्मा, पूर्व जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष री बरमा सोलंकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहवासी उपस्थित थे।