जिले में गुरूवार को 6 लोगो की आई कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट
बड़वानी 06 जनवरी 2022/जिले में गुरूवार को 6 लोगो को कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें झाकर का 19 वर्षीय युवा, मनकुई का 25 वर्षीय पुरूष, फुलज्वारी का 30 वर्षीय पुरूष, जलखेड़ा का 30 वर्षीय पुरूष, वारल्यापानी की 22 वर्षीय महिला, सलून का 40 वर्षीय पुरूष की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इस दौरान 957 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 8465 लोगो में से 8281 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर घर भेज दिया गया है, जबकि 175 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 9 लोगो का उपचार चल रहा है।