बड़वानी 27 सितंबर 2021/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र धवली के सुपरवाइजर उदय साठे को वैक्सीनेशन महा अभियान में अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित किया है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सुपरवाइजर अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाया गया। मौका निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त कर्मचारी सामान्यतः अनुपस्थित रहता है, तथा जब भी उपस्थित रहता है तो नशे की हालत में कर्तव्य पर उपस्थित रहता है। जिस पर से कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय उपखंड कार्यालय सेंधवा नियत किया है।