अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई

आज नई दिल्ली संसदीय सचिवालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS (एम्स) में आरक्षण नीति लागू करने के विशेष सन्दर्भ में “अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के सामाजिक आर्थिक विकास में केंद्रीय विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईआईएम, आईआईटी, चिकित्सा संस्थानों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों आदि सहित स्वायत्त निकायों / शिक्षण संस्थाऒं की भूमिका ” विषय पर स्वास्थ्य मंत्रालय(स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में देश भर के मेडिकल कॉलेज (संस्थाओं) में एससी एवं एसटी के शैक्षणिक स्टाफ़ और एमबीबीएस तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आरक्षण नीति के पालन पर चर्चा कर समिति ने देश भर में आरक्षण नीति का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर संसदीय समिति के माननीय अध्यक्ष व माननीय राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह जी सोलंकी सहित अन्य माननीय सदस्य तथा एम्स के ज़िम्मेदार अधिकारी उपस्थित थे।