,, कुएं में गिरने से व्यक्ति कि मौत,,
धनोरा – चाचरीया चौकी के अंतर्गत ग्राम पाङछा के पटेल फलया मै गुरुवार रात की घटना । चाचरीया चौकी के प्रधान आरक्षक कालुसिंह चौहान ने बताया कि मृतक काशीया पिता रंदास बारेला उम्र 45 वर्ष निवासी पटेल फलया पाङछा जो घर के सामने गुरूवार को नवाई के त्योहार मैं शामिल हुआ था और वहां पास मैं ही एक पूरा पानी से लबालब कुआ भरा हुआ था उसमें ऊपर से ही पानी बह रहा था । नवाई मैं शामिल ग्रामीण उसी कुएं पर पानी पीने आ जा रहे थे। वही मृतक काशीया भी शायद पानी पीने गया था ,कुआ पानी से भरा होने के कारण व अंधेरा होने के कारण मृतक का पैर फिसल गया होगा।वही शुक्रवार को परिजनों ने ढूंढा तो नहीं मिला।वही शनिवार सुबह ग्रामीण नानटा को मृतक काशीया कि लाश तैरते हुए दिखाई दी ।सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और चाचरीया चौकी पर सुचना दी, बताया गया है कि मृतक मानसिक रूप से थोङा विक्षिप्त था । पोस्ट मार्टम कर लाश परिजनो के सुपुर्द की , पुलिस जांच में जुटी।