बड़वानी 31 अगस्त 2021/ पिछले 24 घण्टों में सर्वाधित 51.5 मिलीमीटर वर्षा पाटी में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 30.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 38.3 मिलीमीटर, पाटी में 51.5 मिलीमीटर, अंजड 41.7 मिलीमीटर, ठीकरी में 15.0 मिलीमीटर, राजपुर में 27.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 42.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 24.0 मिलीमीटर, वरला में 10.2 मिलीमीटर, पानसेमल में 22.0 मिलीमीटर, निवाली में 28.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 283.6 मिलीमीटर, पाटी में 338.5 मिलीमीटर, अंजड़ में 220.6 मिलीमीटर, ठीकरी में 283.5 मिलीमीटर, राजपुर 279.0 मिलीमीटर, सेंधवा 507.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 516.0 मिलीमीटर, वरला में 373.3 मिलीमीटर, पानसेमल में 492.0 मिलीमीटर तथा निवाली में 445.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 587.1 मिलीमीटर, पाटी में 629.5 मिलीमीटर, अंजड़ में 260.0 मिलीमीटर, ठीकरी में 531.4 मिलीमीटर, राजपुर में 644.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 803.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 770.0 मिलीमीटर, वरला में 622.5 मिलीमीटर, पानसेमल में 1040.0 मिलीमीटर एवं निवाली में 897.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी।
Prev Post