सुन्नत मुस्लिम जमात व दारुल कजात बड़वानी ने वैक्सीनेशन करवाने हेतु व्यक्त किया आभार

बड़वानी 26 जून 2021/ सुन्नत मुस्लिम जमात व दारुल कजात बड़वानी ने दिलदार खा कॉम्प्लेक्श में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने हेतु जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
सदर श्री फरीद मंसूरी एवं प्रवक्ता श्री शोयब पटवारी ने बताया कि दिलदार खा कॉम्प्लेक्श में बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्र पर मुस्लिम समाज के लोगो के साथ – साथ अन्य समाज के 320 महिला एवं पुरुषो ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है। इसके लिये वे सभी लोगो का शुक्रिया अदा करते है।