बड़वानी 25 जून 2021/ जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शनिवार 26 जून को जिले के 82 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस दौरान 10000 लोगों को टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, डॉ. दिलदार खां कॉम्प्लेक्स बड़वानी, लायंस कम्युनिटी हॉल सेंधवा, वरला, धवली बलवाड़ी, चाचरिया, धनोरा, गेरूघाटी, चिखली, मालवन, गोई, खुरमाबाद, उमरटी, बाख्तरिया, पेंडारनिया, सोनखेड़ी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय निवाली, जामनिया, खड़की, घोडलियापानी, झरीमाता, राजमली वन, राई, पानसेमल, बंदरीयावड़, बालझीरी, बेहड़िया, मोयदा, मतराला, निसरपुर, राखी खुर्द, राखी बुजुर्ग, नादियाबड़, चेरवी, रोसमाल, वलन, चिकलकुआंवाड़ी, आंवली, पाटी, अंजराड़ा, वेरवाड़ा, कण्ड्रा, धमारिया, मरदई, केली, काजलमाता, सुस्तीखेड़ा, बगूद, कसरावद, पाल्या, पिपलाज, बड़गांव, बालकुआं, सजवानी, रेहगुन, बिजासन, तलून खुर्द, बोरलाय, प्राथमिक विद्यालय राजपुर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राजपुर में 2 केन्द्र, मुस्लिम जमात मदरसा राजपुर, शासकीय बालक माध्यमिक शाला जुलवानिया, सीनियर बालक छात्रावास नागलवाड़ी, शासकीय बालक हाई स्कूल पलसूद, रणगांव रोड़, पंचायत भवन छोटी खरगोन, पंचायत भवन खजूरी, ठीकरी, अंजड़, तलवाड़ा डेब, ब्राम्हणगांव, दवाना, नंदगांव, हरिबड़, सुराना, बिलवा रोड़, केरवा में कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा।
Prev Post