कृषि विभाग ने छापामार कार्यवाही कर जप्त की 150 बेग अमानक खाद
बड़वानी 24 जून 2021/ कृषि विभाग ने नकली उर्वरक भण्डारण की सूचना प्राप्त होने पर 24 जून को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था जोगवाड़ा पर छापामार कार्यवाही कर मौके पर 150 बेग एनपीके जप्त कर बिना अनुमति के इसे बनाने वाली मेसर्स पैरामाण्उण्ट एग्री टेक्नोलाजिस्ट फैक्ट्री यूनिट ग्राम सिमरोट तहसील सावेर के प्रोपायटर प्रकाश सोनी के विरूद्ध सेंधवा थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है।
उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त सोसायटी में अमानक उर्वरक संग्रहित होने की सूचना मिलने पर कृषि विभाग के पदाधिकारियों की टीम बनाकर उक्त संस्था पर छापामार कार्यवाही करवाई की गई । टीम में सम्मिलित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भीकासिंह सिसौदिया, उर्वरक निरीक्षक श्रीमति अनिता खरतिया ने संस्था के गोदाम का निरीक्षण करने पर पाया कि वहाॅ पर 150 बेग पैरामाउण्ट एग्री टेक्नोलाजिस्ट फैक्ट्री यूनिट ग्राम सिमरोट तहसील सावेर के संग्रहित है। इस संबंध में संस्था के प्रबंधक श्री सीताराम पाटीदार से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा उन्हे शासकीय अनुमति पत्र नहीं दिया गया है । इस पर समिति के सदस्यों ने संस्था के स्टॉक बुक, बिल बुक व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने पर पाया कि उक्त कम्पनी को शासन द्वारा अनुमति पत्र प्रदान नहीं किया गया है।
जिस पर से समिति के सदस्यो ने उच्च स्तर पर उक्त जानकारी देते हुये जहाॅ संग्रहित 150 बेग उर्वरक को जप्त कर लिया, वहीं इसे बनाने वाले सावेर के प्रोपायटर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन भी दिया है। साथ ही संस्था प्रबंधक के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की है।