ग्राम बनिहार मे अनियमितता के लिए जनपद पंचायत सीईओ को मिला शो कॉज नोटिस, ग्राम पंचायत प्रधान पति पर एफआईआर कराने के दिए गए आदेश
*संशोधित समाचार*
ग्राम बनिहार मे अनियमितता के लिए जनपद पंचायत सीईओ को मिला शो कॉज नोटिस, ग्राम पंचायत प्रधान पति पर एफआईआर कराने के दिए गए आदेश
बड़वानी 17 जून 2021/जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत बनिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई अनियमितता के लिए जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ राजेंद्र दीक्षित को शोकॉज नोटिस, ग्राम पंचायत बनिहार के प्रधान के पति लखन राठौर के विरुद्ध एफआईआर करवाने के आदेश दिए हैं।
इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ ने बनिहार के रोजगार सहायक राजन डावर को आगामी आदेश तक जनपद पंचायत सेंधवा में संलग्न करने, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी सुधीर चैहान के विरूद्ध विभागीय जांच स्थापित करने, जनपद पंचायत सेंधवा के ब्लाक समन्वयक कैलाश चैहान को आगामी आदेश तक जनपद पंचायत *निवाली* में कार्य करने के लिए आदेशित किया है।