बड़वानी 17 जून 2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने गुरूवार को आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान बताया कि प्रदेश में 21 से 30 जून तक कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत पहले दिन प्रदेश में 8 लाख लोगो को एवं बाद में प्रतिदिन 6.5 लाख लोगो को प्रतिदिन टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये 6 हजार 700 टीकाकरण सत्रो का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी जिले आवश्यक तैयारियाॅ समय से पूर्ण कर ले, जिससे अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके ।
मुख्यमंत्री की इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में एनआईसी बड़वानी के माध्यम से कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुरातसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. आरविन्द सत्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी माहौर, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य श्री राधेश्याम पाटीदार उपस्थित थे ।
अभियान के दौरान बड़वानी से संबंधित लक्ष्य
ऽ बड़वानी में अभियान के दौरान 66 हजार लोगो को वैक्सीनेशन किया जायेगा । इसके लिये 90 सत्रो का आयोजन किया जायेगा ।
ऽ प्रथम दिन जिले में अभियान की शुरूआत में 11400 लोगो का टीकाकरण किया जायेगा । जबकि शेष दिवस 9100 लोगो का टीकाकरण होगा ।
ऽ 21 जून को प्रातः 10 बजे अभियान का शुभारंभ सभी जगह उत्सवी माहौल में किया जायेगा ।
ऽ प्रत्येक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के लिये एक वैक्सीन प्रेरक का चयन कर उन्हे ंआमंत्रित किया जायेगा ।
ऽ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में दिव्यांग एवं वृद्धजनो हेतु अनुकूल व्यवस्था की जायेगी।
ऽ जिससेे अभियान की विभिन्न गतिविधियों के निरीक्षण, निगरानी, प्रबंधन के लिये चुनावी मोड में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी । वहीं जनप्रतिनिधियों, स्थानीय क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जायेगा ।
ऽ इसके लिये राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों को झोनल अधिकारी बनाकर प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा ।
ऽ अभियान की रिपोटिंग के लिये जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा ।