आने वाले भविष्य में रोगों के प्रति आज से सजगता

सांसद द्वय ने विधि-विधान से किया 10 हजार गिलोई के पौधे बनाने का शुभारभ
बड़वानी 06 जून 2021/ राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी व लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल बड़वानी जिला मुख्यालय के वाल्मीकि वनवासी कल्याण परिषद आश्रम पहुंचकर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 10 हजार गिलोई के पौधे उगाने के कार्य का विधि-विधान से शुभारंभ किया ।
इस दौरान सांसद द्वय ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में दो लाख गिलोई के पौधों बनाकर जनता को देंगे। जिससे वे इस गिलोई का इसका सेवन कर कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी व अन्य प्रकार की बीमारी से बच सके । उन्होने बताया कि गिलोई का आयुर्वेद में बहुत महत्व है, इसके माध्यम से कई बिमारियों हेतु उपयोगी औषधियों का निर्माण होता है। इस दौरान उन्होने वाल्मीकि वनवासी आश्रम की इस पहल का स्वागत करते हुये आमजनों से भी आव्हान किया कि वे अपने घर-आंगन में गिलोई का पौधा आवश्यक लगाये ।