बड़वानी 04 जून 2021/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने शुक्रवार को पानसेमल पहुंचकर अनलाॅक के दौरान की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने आमजनों से भी चर्चाकर मौके पर उपस्थित स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ पानसेमल एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुझाल्दे, तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया, अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकूमसिंह निंगवाल, जनपद पंचायत पानसेमल सीईओ श्री व्हीएस मुजाल्दे भी मौके पर उपस्थित थे।
निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारी द्वय ने भमराटा भी पहुंचकर महाराष्ट्र से आने वाले लोगो की जानकारी प्राप्त की । साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि महाराष्ट्र से किसी भी सवारी वाहन को प्रवेश न करने दिया जाये । वहीं कच्चे रास्तो से होने वाले आवागमन को भी पूरी तरह से रूकवाया जाये, जिससे जिले में कम हो रही कोरोना पाजिटिव रफ्तार को पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिले । इसी प्रकार उन्होने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को हिदायत दिया कि अनलाक के दौरान 50 प्रतिशत दुकानो को खुलने के नियम का पालन हर-हाल में करवाया जाये। इसके लिये हर जगह दुकान पर नम्बरिंग की जाये एवं सम-विषम के आधार पर खुलने वाले नियमो का पालन करवाया जाये। सुनिश्चित किया जाये कि सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से कोई भी न निकले एवं आवश्यक होने पर निकलने वाले लोग मुॅह पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से कर रहे है।