05 जून को 10 स्थानों के 21 केन्द्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण
बड़वानी 04 जून 2021/जिले में 5 जून को 10 स्थानों के 21 केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। इन केन्द्रो पर 18 से उपर समस्त आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण होगा ।
यह टीकाकरण केन्द्र, बड़वानी के केंद्रीय जेल में, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के 3 केन्द्र, सिलावद के आदिवासी कन्या छात्रावास में 2 केन्द्र, राजपुर के शासकीय महाविद्यालय में 2 केन्द्र, अंजड़ के बालक छात्रावास में 2 केन्द्र, ठीकरी के कन्या स्कूल में 2 केन्द्र, पानसेमल के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2 केन्द्र, कानसूल उपस्वास्थ्य केन्द्र का 1 केन्द्र, सेंधवा के दगड़ीबाई माध्यमिक विद्यालय में 2 केन्द्र, पाटी के माॅडल स्कूल में 2 केन्द्र, निवाली के उत्कृष्ट बालक विद्यालय में 2 केन्द्र बनाये जायेंगे।