पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर इनाम घोषित

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
बड़वानी 01 जून 2021/ पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियो पर इनाम घोषित किया है। यह इनाम उन लोगो को दिया जायेगा, जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करवायेगा या उनकी सही-सही सूचना देगा । सूचना देने वालो को नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सेंधवा शहर थाना के अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 420, 467 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 (ग) में फरार आरोपी राजेन्द्र मोतियानी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेंधवा पर 5 हजार रूपये का इनाम एवं थाना निवाली के अपराध क्रमांक 83/2021 धारा 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी रायदास पावरा निवासी उमरदा थाना सांगवी महाराष्ट्र पर 4 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।