सोमवार को लगवाया 2596 लोगो ने टीका
बड़वानी 31 मई 2021/ जिले में प्रारंभ कोरोना वैक्सीन के द्वितीय एवं तृतीय चरण में सोमवार को जिले में बनाये गये 26 केन्द्रो पर 2596 लोगो को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान 45 से अधिक आयु के 696 लोगों को तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1900 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 45 प्लस आयु वर्ग के तहत शहीद भीमा नायक महाविद्यालय सभागृह बड़वानी में 160 लोगों को, आदिवासी कन्या छात्रावास सिलावद में 100 लोगों को, शासकीय महाविद्यालय राजपुर में 70 लोगों को, बालक छात्रावास अंजड़ में 30 लोगों को, बालिका स्कूल ठीकरी में 40 लोगों को, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पानसेमल में 70 लोगों को, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खेतिया में 100 लोगों को, उप स्वास्थ्य केन्द्र आमझीरी में 10 लोगों को, दगड़ी बाई माध्यमिक शाला सेंधवा में 44 लोगों को, ग्राम पंचायत भवन वरला में 22 लोगों को, उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली में 50 लोगों को, माॅडल स्कूल पाटी में 00 लोगों कोे कोरोना वैक्सीन लगाया गया।
वही 18 प्लस आयु वर्ग के तहत शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी का कक्ष क्रमांक 1 में 200 लोगों को तथा कक्ष क्रमांक 2 में 200 लोगों को, कन्या छात्रावास सिलावद में 100 लोगों को, शासकीय बालक हाई स्कूल पलसूद में 100 लोगों को, शासकीय महाविद्यालय राजपुर में 200 लोगों को, शासकीय बालक स्कूल ओझर में 100 लोगों को, बालक छात्रावास अंजड़ में 100 लोगों को, बालिका स्कूल ठीकरी में 100 लोगों को, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पानसेमल में 100 लोगों को, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल खेतिया में 100 लोगों को, दगड़ी बाई माध्यमिक शाला सेंधवा में 200 लोगों को, ग्राम पंचायत भवन वरला में 100 लोगों को, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलवाड़ी में 100 लोगों को, माॅडल स्कूल पाटी में पार्ट 1 में 100 लोगों को, उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली में 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया।