मोबाइल के माध्यम से कैबिनेट की बैठक में भाग लिया मंत्री श्री पटेल ने

बड़वानी 25 मई 2021/ प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, ग्रामो में चल रहे अपने ‘‘ मेरा गाॅव कोरोना मुक्त ‘‘ अभियान के दौरान मंगलवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अपने मोबाइल के माध्यम से भाग लिया ।
मंगलवार को ग्राम रामगढ पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंदिर प्रांगण में बैठकर मुख्यमंत्री की आयोजित कैबिनेट बैठक में भाग लिया और मुख्यमंत्री को बताया कि अभी तक वे 90 ग्रामो में पहुंचकर जनजाग्रति का कार्य करते हुये लोगो को कोरोना वैक्सीनेशन से होने वाले लाभो को अवगत कराते हुये निःशुल्क सैनेटाइजर एवं मास्क का वितरण कर चुके है।
इस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये इसे अनुकरणीय बताया । साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि मंत्री श्री पटेल के इन्ही प्रयासों से बड़वानी जिला जल्दी से जल्दी कोरोना मुक्त होगा ।