बड़वानी 25 मई 2021/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के संचालक टीकाकरण डाॅ. संतोष शुक्ला ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा 18 से 44 आयुसंवर्ग में 1 मई 2021 से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं अपाइंटमेंट सिस्टम cowin.gov.in के माध्यम से प्रारंभ किया गया था, ताकि टीकाकरण केन्द्रों पर भीड़ न हो सके। विभिन्न राज्यों से प्राप्त प्रतिनिधित्व के अनुसार कोविन एप के संचालन के लिए केन्द्र शासन स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को उचित आवश्यक निर्णय लेने के लिए स्वायत्त्वता दी है। *इस संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर पर निर्णय लिये जाने के पश्चात् स्लॉट बुकिंग की नवीन नीति से जन-जन को अवगत कराया जायेगा।* तब तक पुरानी रीति से ही युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ रहेगा ।