बड़ी सौगात मिली जिला By Hemant Garg On May 7, 2021 262 बड़वानी-जिला चिकित्सालय को 25 और अत्याधुनिक 10 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई है. जबकि 25 और आने वाली है. पूर्व में इसी प्रकार की 100 मशीन उपलब्ध कराई गई थी. इसके कारण अब हमारी निर्भरता, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पर कम हो जाएगी. मिली ऑक्सीजन मशीन की सौगात 262 Share