बड़वानी 29 अप्रैल 2021/वर्तमान समय मे कोरोना महामारी से बड़े बड़े शहरों में जब स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में 50 वर्षीय व्यक्ति जो कोरोना से गम्भीर रूप से संक्रमित होकर इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती था। किन्तु प्रायवेट अस्पताल का खर्च उठाने में आर्थिक रूप से सक्षम नही था। ऐसे में रिश्तेदार की सलाह पर इन्दौर रहवासी इस संक्रमित के बेटे ने उसे बड़वानी के आशाग्राम कोविड केयर सेंटर में लाकर भर्ती करवाया। जहां उचित उपचार व देखभाल के चलते 8 दिन बाद आज नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वह खुशी-खुशी अपने घर रवाना हुआ।
जब लोग अपने परिजनों को कोरोना पॉजिटिव आने पर गम्भीर अवस्था मे इंदौर शहर की और भागते है वही इसके उलट इंदौर से कोई गम्भीर अवस्था मे बड़वानी जैसे जिले में इलाज के लिए भर्ती हो तो आश्चर्य होना स्वभाविक है। साथ ही 8 दिन के उपचार के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जाए तो क्या कहेंगे बड़वानी की स्वास्थ्य सुविधाओं व कोविड केयर पर मरीजो की देखभाल को लेकर…..
75 प्रतिशत से ज्यादा लंग्स में संक्रमण होने के चलते इंदौर निवासी धर्मेंद्र कुशवाह ने अपनी सकारात्मक सोच तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई देखभाल के आधार पर कोरोना को मात दे दी। श्री कुशवाह खुशी खुशी बताते है कि जब वह इंदौर के निजी अस्पताल से आए थे तब मुंह मे ऑक्सीजन लगा हुआ था, चल भी नही पा रहे थे। किंतु आज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने पैरों से चलकर घर जाना बड़ा सुखद लग रहा है। उनका कहना है मन मे सकारात्मक सोच रखी और शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आशाग्राम कोविड केयर सेंटर पर मौजूद मेडिकल स्टॉफ के व्यवहार तथा उचित खानपान से जल्दी ठीक हुआ हूं। आशाग्राम कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होने के बाद आशाग्राम के सचिन दुबे ने पौधा भेंट करते हुए उसकी उचित देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया।