कोरोना केयर सेंटर को ओर बेहतर बनाने हेतु दी डबल सिलैण्डर आक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन
बड़वानी 28 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के आव्हान पर जिले के सेंधवा, बड़वानी एवं खेतिया में संचालित कोविड केयर सेंटर को ओर साधन सम्पन्न बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन दिल खोलकर दान दे रहे है।
इसके तहत कालका माता मित्र मंडल बड़वानी, सरस्वती इलेक्ट्रानिक बड़वानी, दीपक जोशी एवं डाॅ. दीपक शर्मा मित्र मण्डल बड़वानी के पदाधिकारियों ने आशाग्राम के कोविड केयर संेटर को 3 डबल सिलैण्डर आक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई है। वही श्री सुमित यादव ने 40 जम्बो आक्सीजन सिलैण्डर, आशा मेडिकल स्टोर के संचालक प्रतिनिधि श्री आशीष यादव ने जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाई प्रदान करने की घोषण की है। वही मैनकाइंड फार्मा के श्री हितेष शर्मा ने कोविड आपदा के दौरान मरीजों के प्रबंधन में जुटे प्रशासनिक एवं दूसरे अधिकारियों को फेश शील्ड एवं प्रिकाशन किट उपलब्ध कराई है।