बड़वानी / जिले के 118 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात मंगलवार को छुट्टी मिल गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कि अभी तक बड़वानी में 6673 लोग कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाये गये थे, इसमें से 5589 लोगो को उपचार के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब 847 कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो का उपचार चल रहा है।
2- कोविड केयर सेंटर खेतिया से स्वस्थ होकर 15 मरीज हुए घर रवाना
कोविड केयर सेंटर खेतिया से मरीजों का स्वस्थ होकर घर पर जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। मंगलवार को एक साथ 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर-गांव की ओर लौट गए । सभी स्वस्थ मरीजों ने चिकित्सकों व प्रशासन का आभार माना है। कोविड केयर सेंटर में कुछ मरीज ऑक्सीजन लेवल डॉउन होने के साथ बिगड़ती स्थिति में भर्ती किये थे। यहां के चिकित्सकों के प्रयास से सभी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे है।
मरीजों को घर जाते समय अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत शुक्ला, कोविड-केयर सेंटर के प्रभारी डॉ अमन मोदी, डॉक्टर सागर दुबे ने उन्हे पौधा भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी । कोविड केयर सेन्टर पर मिली सेवाओं से वे सभी संतुष्ट नजर आये, आज स्वस्थ होकर घर जाने की खुशी उनके चेहरे पर छलक रही थी।