बड़वानी 25 अप्रैल 2021/आज से 7 दिन पहले जब 90 वर्षीय केसरबाई को खेतिया के कोविड केयर सेंटर लाया गया था । तब वे चलना तो दूर बैठ भी नहीं पा रही थी। आयु के 9वें दशक में कोविड से प्रभावित महिला की यह दशा देखकर केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग का अमला भी चिंतित हो उठा था। किंतु आज जब केसरबाई अपने पैरों पर चलकर घर जाने हेतु सेंटर से बाहर आई। तब डॉक्टरों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनका स्वागत ताली बजाकर किया, और शुभकामना बतौर उन्हें एक पौधा भेंट किया।
घर लौट रही केसरबाई ने भी उपहार स्वरूप मिले इस पौधे को हाथों में लेकर जहां सभी डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अपना आशीष प्रदान किया। वही सभी को आश्वस्त किया कि इस पौधे को अपने घर के आंगन में लगाकर बड़ा कर दिखाएंगी।
इस अवसर पर केसरबाई ने केंद्र में मिली स्वास्थ्य सुविधा एवं चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद भी प्रदान किया।
इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर खेतिया की मेडिकल टीम के डॉ अमन मोदी, डॉ सागर दुबे, डॉ, संदीप पाटिल, डॉ ममता सोलंकी, श्री विनय कुशवाहा, श्री विजय मुजाल्दे, श्री बावनसिंग, रोशनी के साथ-साथ ने सतत अतिरिक्त तहसीलदार हुकमसिंह निंगवाल, बीएमओ डॉ अरविंद किराड़े भी उपस्थित थे।