कोरोना की रोकथाम के लिए पुनः जिले में प्रारंभ किया जाएगा रोको-टोको, जन जागरण अभियान

बड़वानी 15 मार्च 2021/महाराष्ट्र से लगे होने के कारण हमारे जिले में भी पुनः विशेष प्रयास करने की आवश्यकता उत्पन्न हो गई है । इसके लिए जिले के सभी नगरीय निकायों में कचरा वाहनों से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजारों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने का आह्वान किया जाए । नहीं मानने वालों को पहले समझाई दी जाए फिर भी नहीं माने तो जुर्माना लगाने की भी कार्यवाही की जाए।
सोमवार की शाम को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न जिला आपदा समिति की बैठक में उक्त निर्णय किया गया । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल , जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि श्री बलवंत सिंह पटेल, श्री दीपक शर्मा, श्री अंकुश भावसार , डॉ चक्रेश पहाड़िया सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में लिए गए निर्णय
ऽ महाराष्ट्र राज्य से लगी सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की जांच थर्मल स्कैनर से की जाए । बिना मास्क लगाए लोगों को रोका जाए, कि वे बिना मास्क लगाए जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करें।
ऽ जिले के संपूर्ण क्षेत्र में पुनः रोको-टोको अभियान चलाया जाए। जिससे लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें । बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाकर बदले में उन्हें मास्क दिया जाए।
ऽ बंद हाल में क्षमता के 50 प्रतिशत ही लोगों का प्रवेश हो सकेगा। किंतु यह संख्या 200 से अधिक नहीं होगी। आयोजक को आयोजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के नियम का पालन करवाते हुए सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगी।
ऽ संपूर्ण जिले में दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जाए । साथ ही दुकानों, प्रतिष्ठानों में आने वालों के लिए मास्क का इस्तेमाल प्रतिष्ठान द्वारा सुनिश्चित कराया जाए । इनका पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ऽ महाराष्ट्र से जिले में आए लोगों की पहचान कर इन्हें सात दिवस क्वॉरेंटाइन आवश्यक रूप से होने की सलाह दी जाए। जिससे कोरोना पीड़ित की पहचान सुनिश्चित हो सके।