आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत 3 घायल दो भाइयों का परिवार हुआ हताहत

बिग ब्रेकिंग
बड़वानी – आकाशीय बिजली का कहर , आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत 3 घायल , मृतको में 38 वर्षीय शांताबाई , 25 वर्षीय लीला बाई , 20 वर्षीय मीरा बाई , 6 वर्षीय मासूम आजाद की हुई मौत , घायलों में 40 वर्षीय शोभाराम , 14 वर्षीय दिनेश , 8 वर्षीय राहुल घायल , मृतक और घायल पटेल फल्या ग्राम खपाडा के निवासी , वरला थाना क्षेत्र की घटना ।
हेमन्त गर्ग