मेने जो भी किया वह मेरी प्राथमिकता में था-कोठे

अंजड़:- नगर में नगरी माता मंदिर की पहाड़ी पर जिलाएवं सत्र न्यायाधीश महोदय रामेश्वर जी कोठे ने सहपत्नी पहुंच कर नगरी माता में पुजा अर्चना कर पौधारोपण किया। उसके पश्चात़ नगरी माता सभाग्रह में नगरी माता मंदिर समिति सहित विधीक सेवा पेरालिगल वालेंटियरों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला व सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति के अलावा, श्री दिनेश धपलियाल विशेष न्यायाधीश, श्री हेमंत जोशी विधीक सेवा प्राधिकरण सचिव, श्री आषुतोष अग्रवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राकेश सोनी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री अमुल मंडलोई न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय अंजड, सुश्री रश्मि मंडलोई न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय, सुश्री आभा गवली व्य. न्यायालय अंजड ने भी नगरी माता का पुजाकर की और पौधारोपण किया, इस दौरान सेवानिवृत्त हुए जिला सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर जी कोठे व उनकी धर्मपत्नी को नगरी माता मंदिर समिति सदस्यों की और से स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया वहीं पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजा चौहान ने मंदिर का प्राचीन इतिहास बताया वहीं मौके पर उपस्थित पैरालीगल वालंटियर की टीम की और से उपहार भेंट किया गया plv कोरस गेहलोत ने बताया कि सर के मार्गदर्शन में पिछले 3 वर्षों से विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी में कार्यरत पिएलवी को मिल रहा है सर ने पीएलवी को *”न्याय दूत की संज्ञा”* दी है आपके मार्गदर्शन में ही पैरालीगल वालंटियर लगातार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं इसके अलावा लोक अदालत समझौते करवा रहे हैं कोरोना जैसी महामारी के बीच भी plv द्वारा चरण सेवा अभियान के तहत कड़कड़ाती धूप में पैदल चल रहे मजदूरों के लिए चरण सेवा अभियान चलाया व उनके लिए भोजन कपड़ा व चरण पादुका जैसी व्यवस्थाएं की गई है। वही पीसीसी के प्रदेश सदस्य कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शेखर पाटनी ने कहा कि आपके कार्यकाल में जिले की पाचो न्यायालय आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजे गए है जो पूरे भारत मे सबसे बड़ी सफलता बड़वानी जिले को आपके द्वारा दिलाई गई है आपके कार्यकाल में जिले में कई न्याय प्रिय फैसले लिए गए जिससे आम जनता का विश्वास कानून एवं न्याय पालिका में बड़ा है।
इस अवसर पर जिला न्याधीश श्री रामेश्वर कोठे ने कहा की मेने जो भी किया वह मेरी प्राथमिकता में था और मेरा कर्तव्य था। इस अवसर पर नगरी माता मंदिर समिति के भगवान सिंह आभाभाई राजपूत, राजपूत समाज प्रमुख हबुभाई दरबार, राजेंद्र सिंह मंडलोई, राजा मंडलोई,ऋतुराज मंडलोई, पिएलवी सतीश परिहार आदि पिएलवी सहित नगरी माता मंदिर समिति से जुडे सभी सदस्य मौजूद रहे।
इसी प्रकार नगर परिषद अंजड में जिला न्यायाधीश महोदय रामेश्वर कोठे का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नप अध्यक्षा संतोष पाटनी, उघोगपति शेखरचंद्र पाटनी, तहसीलदार राजेश कोचले, नगर परिषद सीएमओ मयाराम सोलंकी, नगरपालिका उपाध्यक्ष रणछोड़ जीराती, कूलदीप, शरद ठाकुर, नगर परिषद के कर्मचारी संजय पाटीदार, देवेंद्र वर्मा, अम्बाराम कौशल और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।