भोपाल। मौसम विभाग द्वारा 6 जिलों में अति भारी से भारी वर्षा का रेड अलर्ट, होशंगाबाद संभाग के जिलो के साथ 17 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट एवं 04 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी ।
प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर लगातार बारिश का दौर जारी है नर्मदा समेत छोटी-बड़ी सभी नदियां इस समय तेज बहाव के साथ बह रही है कई स्थानों पर नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नर्मदा से सटे इलाकों को जगह जगह खाली कराया जा रहा है प्रदेश में जारी इस भारी वर्षा का दौर खासकर नर्मदा कछार के इलाकों में खासा प्रभावित कर रहा है लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है निचली बस्तियों में कई स्थानों पर जलजमाव जलभराव की सूचना है प्रशासन सभी जगह अलर्ट पर है वही भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई प्रोफाइल बैठक बाढ़ और अति वर्षा को लेकर आयोजित की जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया