विसर्जन हेतु गए 2 लड़के डूबे तलाश जारी

बिग ब्रेकिंग
बड़वानी – 2 युवकों तालाब में डूबे , खेतिया के समीप ग्राम भड़गौंन तालाब में डूबने से हुआ हादसा , 22 वर्षीय गजानंद राठौड़ और 23 वर्षीय सावंत पंवार तालाब में डूबे , गणेश विसर्जन करने के दौरान हादसा होने की खबर , खेतिया पुलिस मौके पर युवकों की तलाश जारी ।

खेतिया थाना के ग्राम भड़गोन के दो युवकों की तालाब में डूब गए भड़गोन के गजानंद पिता संतोष राठौड़ उम्र 22 वर्ष तथा सावंत पिता प्रकाश पवार उम्र 23 वर्ष गणेश विसर्जन हेतु बोरबंद बांध पर पहुंचे जो खेतिया से लगभग 25 किलोमीटर दूर है वहां गणेश विसर्जन करते समय दोनों डूब। गए जिनकी तलाश की जा रही है

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है दोनों बालक वहां गणेश विसर्जन करने पहुंचे यह जानकारी उनके परिवार को भी नहीं थी।।
राजेश नाहर द्वारा