पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों के आभूषण और नकदी बरामद आरोपी पकड़े

बड़वानी

ग्राम औझर थाना नागलवाडी के व्यापारी के सुने मकान की नकबजनी कर सोने के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 05 आरोपी से सोने के करीब 10 लाख के आभूषण 01 लाख नगदी जप्त कर थाना नागलवाडी पुलिस द्वारा अन्तरराज्यीय चौर गिरोह का पर्दाफास कर 05 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । 03.08.2020 की दरमियानी रात अंतिम पिता भुरेलाल गर्ग निवासी औझर के ग्राम औझर स्थित नागलवाडी रोड पर सुने मकान मे घर का ताले तोडकर रात्री में अज्ञात बदमाशो द्वारा दरवाजे व अलमारी का नकुचा टोड कर कीमती आभुषणो की चौरी किया ,मामले में चौरी किया 20 तोला सोना कीमती करीब 10 लाख रुपये का जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के तार महाराष्ट्र व दिल्ली व म.प्र. व गुजरात मे जुड़े होने के सुत्र मिलने पर दीगर राज्यो से व सम्बनधित थाना से आरोपी का पुलिस रिकॉर्ड भी बुलाया जा रहा है।

ग्राम औझर थाना नागलवाडी जिला बड़वानी के व्यापारी के सुने मकान की नकबजनी कर सोने के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 05 आरोपी से सोने के करीब 10 लाख के आभूषण 01 लाख नगदी जप्त कर थाना नागलवाडी पुलिस द्वारा अन्तरराज्यीय चौर गिरोह का पर्दाफास कर 05 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

थाना नागलवाडी जिला बड़वानी पर दिनांक 04.08.2020 को चौकी औझर पर फरियादी महेन्द पिता भुरेलाल गर्ग नि, औझर ने रिपोर्ट किया की दि. 03.08.2020 की दरम्यानी रात को किन्ही अज्ञात बदमाशो द्वारा मेरे भाई अतिम पिता भुरेलाल गर्ग नि. औझर के ग्राम औझर स्थित नागलवाडी रोड पर सुने मकान मे घर का ताले तोडकर रात्री में अज्ञात बदमाशो द्वारा दरवाजे व अलमारी का नकुचा टोड कर कीमती आभुषणो की चौरी किया जिस पर अज्ञात आरोपी बदमाशों के विरुद्ध थाना नागलवाडी पर अप.क्र.207/2020 धारा 457,380 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। नकबजनी को सुलझाने व चौरी गये सोने के आभुषणो की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हैतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री नीमीष अग्रवाल के निर्देशन मे व श्रीमति सुनीता रावत अति. पुलिस अधीक्षक बड़वानी व श्री एम.एस. बारीया एस.डी.औ.पी.सेधवा के मार्गदर्शन में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी व चौरी गये माल मश्रुका की बरामदगी , के लिये थाना प्रभारी नागलवाडी अर्जुन सेमलिया की पुलिस टीम प्र.आर.498 अनिल पुरोहित प्र.आर.शाकिर अली, प्र.आ.धनेश्वर पाटील, प्र.आ.नारायण प्र.आ. संजय एवं आर. बंशीलाल आर.पवन टीम ने घटना से जुड़े संदीग्धो से पुछताऊ करते व सुक्ष्म बिन्दुओं पर अनुसंधान करते आरोपी 1.सिकंदर पिता बचपन सिह सिकलीगर नि. आकाशनगर थाना द्वाराकापुरी इंदौर 2.दर्शन सिंह पिता धर्म सिंह सिकलीगर उम 20 वर्ष निवासी सौरापाडा अक्कलकुवा जिला नंदुरबार महाराष्ट्र 3.बबलू उर्फ शेर सिंह पिता भगवान सिंह सिकलीगर नि. औझर 4. शमशेर सिंह पिता ओंकार सिंह सिकलीगर एकता नगर नंदुरबार महाराष्ट्र 5. को सिकंदर पिता नेपाल सिंह निवासी औझर को पुलिस नागलवाडी टीम ने सभी से अलग अलग पुछताछ कीया जो आरोपी ने जुर्म स्विकार करते चौरी किये सोने के आभुषणो 02 नग सोने की चैन 01 नग सोने का ब्रेसलेट.02 नग सोने की अंगुठी, 02 नग सोने के बाली.01 नग सोने का पैडंल को अपने घरो में छुपा ना व चौकरी किये नगदी 1 लाख रूपये की पैश किये जिनेहे पुलिस ने जप्त किया। आरोपीगण द्वारा चौरी किया 20 तोला सोना कीमती करीब 10 लाख रुपये का जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के तार महाराष्ट्र व दिल्ली व म.प्र. व गुजरात मे जुड़े होने के सुत्र मिलने पर दीगर राज्यो से व सम्बनधित थाना से आरोपी का पुलिस रिकॉर्ड भी बुलाया जा रहा है। आरोपीगण दोपहर मे दिन के समय ताला चाबी को बनाने का धंधा कहकर गली मौहल्लो मे फैरी लगाकर सुने मकान का पता करते है बाद रात्री को चौरी की घटना करते है सभी छात्र प्रति के होकर आदतन किस्म के अपराधी है। थाना नागलवाडी की पुलिस टीम द्वारा चौरी गये सम्पूर्ण माल की बरामदी कर बडी चौरी की घटना को सुलझाने व 10 लाख करीब के सोने के आभुषणो माल बरादमदगी कर व आरोपीगण को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया।