नर्मदा के ऊपरी कछार में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर जिले में भी रखी जाए सतर्कता- कलेक्टर वर्मा

बड़वानी

नर्मदा के ऊपरी कछार में सतत एवं भारी वर्षा हो रही है, जिसके कारण नर्मदा नदी के ऊपर बने कई बांधों के गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। यद्यपि वर्तमान समय में जिले में कहीं पर भी बाढ़ एवं आपदा की स्थिति नहीं है, किंतु समस्त राजस्व अधिकारी एवं बाढ़ आपदा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सजगता के साथ अपनी उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखेंगे। जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बचाव और राहत कार्य प्रारंभ कर लोगों को राहत उपलब्ध कराई जा सके।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त राजस्व अधिकारियों एवं बाढ़ आपदा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि यद्यपि बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर इंदिरा सरोवर बांध से छोड़े जाने वाले पानी के आधार पर घटता एवं बढ़ता है, फिर भी समस्त राजस्व एवं बाढ़ आपदा नोडल अधिकारी को सजग होकर अपनी उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखना होगी । क्योंकि स्थानीय स्तर पर भी वर्षा का दौर सतत् प्रारंभ है जिससे स्थानीय नदी-नालों के कारण भी, नर्मदा के जल स्तर में बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता।
कलेक्टर ने नर्मदा किनारे बसे गांवों में कार्यरत कर्मियों को भी निर्देशित किया है कि वे भी सजगता पूर्ण अपने गांव की स्थिति पर नजर रखेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम या तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम पर देंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने पटवारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के नर्मदा पट्टी के ग्रामों में सतत भ्रमण करते रहे, और ग्राम वासियों को नर्मदा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के प्रति सजग-सतर्क करते रहे। जिससे समय रहते डूब प्रभावित क्षेत्र में निवासरत लोग सुरक्षित स्थानों पर जा सके।
जिले में 24 घंटे कार्यरत हैं 10 कंट्रोल रूम
बड़वानी जिले में 1 जून से ही 10 कंट्रोल रूम 24 घंटे प्रारंभ है। इन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर या मोबाइल नंबर पर कोई, कभी भी आपदा संबंधित जानकारी देकर राहत प्राप्त कर सकता है। यह कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले के समस्त 9 तहसील कार्यालयों में प्रारंभ किए गए हैं।
जिला कार्यालय कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 07290-224966, मोबाईल नम्बर 7587980431, 9301252534, 9301267037, तहसील बड़वानी 07290-222066, 9753078590, तहसील पाटी 07290-232255, 9425936547, तहसील अंजड़ 07284-251033, 9669609664, तहसील ठीकरी 07284-267283, 9753376892, तहसील राजपुर 07284-256244, 7354500011, तहसील सेंधवा 07281-222094, 9575012255, तहसील वरला 9995559520, तहसील निवाली 07286-273275, 9713526358, तहसील पानसेमल 07286-241500, 9584008254 है।