*बड़वानी प्रदेश में 15 अगस्त से ” सहयोग से सुरक्षा अभियान ” आरंभ किया जा रहा है । इस अभियान की जानकारी वृहद स्तर पर पहुंचाने हेतु सभी पत्रकार बंधुओं से 14 अगस्त की शाम 7 बजे बड़वानी कलेक्टर शिवराज वर्मा द्वारा वेबनार के माध्यम से मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई और अभियान कैसे काम करेगा इस पर विस्तार से चर्चा की गई वही जिले भर से जुड़े पत्रकारों ने कलेक्टर से अपनी बाते रखी सवाल किए जिनके जवाब जिलाधीश ने दिए इस वेबनार मीडिया कार्यशाला को ज़ूम एप द्वारा आयोजित किया गया और पुनः इस तरह से सभी से हर सप्ताह जुड़ने की बात की गई*
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना अगर कहीं कमियां और खामियां रह गई है तो उसे दूर करने के लिए समझाइश देना , अभियान में सरकार सरकारी विभाग मीडिया की किस तरह से सहभागिता होगी इस पर प्रकाश डाला गया लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं यह एक छुपा हुआ अज्ञात शत्रु है कहते हुए कलेक्टर शिवराज वर्मा ने अभी भी लोगों में ज्यादा जागरूकता लाने की जरूरत है बात पर अपना जोर डालते हुए सभी को इस अभियान में सहयोग करने की अपील की