अखिलेश साहू
“172 बेग खाद सहित गोडाउन सील”
ओझर। गाँव के घुसगाव रोड पर पुलिस ने रविवार की रात को सूचना पर एक गोडाउन सील किया है। बताया गया कि गोडाउन में यूरिया सहित अन्य खाद के 172 बेग का संग्रहण अनियमित रूप से रखा गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को sdm राजपुर अभय सिंह ओहरिया उप संचालक कृषि ks खपाडिया ने पुलिस मौजूदगी में श्याम शर्मा के गोडाउन को खोला व दस्तावेज चेक किये।sdm ओहरिया ने बताया मौजूद तमाम रिकार्ड ले लिया है।फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया है। जहाँ से खाद खरीदा गया है वहाँ का भी वेरिफिकेशन किया जाना है। जिस दिन खाद खरीदा गया उस दिन ही उठाया गया या नही आदि बिंदुओं पर जाँच की जाना है । खाद बिक्री बिल बुक पर कृषि विभाग द्वारा प्रमाणीकरण नही पाया गया ।विक्रेता के हस्ताक्षर ही पाये गये। जिस पर sdm ने कृषि विभाग को लताड़ लगाते कहा क्यो ना एक fir आपके खिलाफ भी दर्ज ना कराई जाए।।
वही कृषि विभाग खाद विक्रेताओं की जानकारी भी उपलब्ध नही करा सका ।
नागलवाड़ी थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने बताया मुख्य विक्रेता मंशा फर्टिलाइजर की दुकान भी गए थे लेकिन लॉक डाउन की वजह से कोई मिला नही। अब मंगलवार को सूक्ष्मता से जाँच कर आगे कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अन्य खाद विक्रेताओं से भी जानकारी ली जाएगी ।