बड़वानी
मुखबिर की सूचना के आधार पर नागलवाड़ी क्षेत्र में अवैध हथियार बहुतायत में प्रचलित है सूचना पर एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, तरुणेन्द्र सिंह बघेल को निर्देशित किया गया, मुखबिर की सूचना सही पाई गई। सेंधवा के (1) अरबाज पिता खलील मंसूरी 21 साल निवासी ईरानी कॉलोनी सेंधवा हाल मिर्ची मोह बड़वानी के कब्जे से एक देशी 12 बोर कटटा कीमती 3000/- रूपये, (2) समीर पिता अब्बास अली पिता यावद अली मंसूरी उम्र 21 साल निवासी ईरानी कॉलोनी सेंधवा के कब्जे से एक देशी कटटा 12 बोर कीमती 3000/- रूपये, (3) शाहरूख पिता सैफुददीन मंसूरी उम्र 20 साल निसी ईरानी कॉलोनी सेंधवा के कब्जे से एक देशी 12 बोर कटटा कीमती 320/- रूपये कुल 03 देशी कटटे कीमती 9000/- रूपये के आरोपियों के कब्जे से जप्त कर
आरोपयों को बालसमंद – और से गिरफ्तार किया गया है। थाना नागलवाड़ी पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।रोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।