जमकर हुआ बैरियर पर हंगामा अवैध गोवंश परिवहन के वाहन को लेकर मामला गरमाया

सेंधवा -बालसमुद बैरियर पर से अवैध गोवंश परिवहन करने वाले ट्रक को लेकर ग्रामीण और पुलिस के मध्य विवाद हो गया ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा अवैध वसूली कर गोवंश परिवहन किया जा रहा है तथा ग्रामीणों के साथ मारपीट ही की गई है जिसको लेकर भाजपा नेता पुलिस चौकी पहुंचकर दोषी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है

मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र निरंतर गोवंश की तस्करी की जाती है इस मामले को लेकर बालसमुद के आसपास के लोगों द्वारा आरटीओ बैरियर से शनिवार की दोपहर एक गाड़ी निकलने की सूचना मिलने पर गाड़ी को रोककर पड़ताल की तो उसमें खाली कैरेट के नीचे गोवंश भरा हुआ था जिसके बाद गाड़ी को लेकर बैरियर बालसमुद लाया गया जहां पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इस कदर हो गया की गाड़ियों की तोड़फोड़ तक की नौबत आ गई इस विवाद के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतर पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी पर पहुंचकर जिन लोगों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई उन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की गई घटना के तत्काल बाद सेंधवा एसडीओपी तरूणेद्रसिह बघेल, शहर थाना तूर सिंह डावर ग्रामीण थाना प्रभारी भवानी राम वर्मा ,नागलवाडी पुलिस थाना प्रभारी अर्जुन सोमलिया सहित थाने का समस्त बल आरटीओ बैरियर बालसमुद पर पहुंच गया वहीं इस विवाद के दौरान कई गाड़ियां हुए बिना टोल बैरियर से चेकिंग के गुजर गई वहीं जिन लोगों को घटना में चोट आई है उनका मेडिकल बालसमुद पुलिस वाला करवाया जा रहा है
कई घंटों चले मशक्कत भरे मामले के बीच बेरियर से कई वाहन बिना टैक्स चुकाए बिना जांच किए आनन-फानन में निकल गए ऐसे में आरटीओ विभाग को बड़े राजस्व की हानि भी हुई है वहीं इस पूरे हंगामे में कहीं ना कहीं आरटीओ विभाग पर भ्रष्टाचार तो वहीं पुलिस पर गोवंश के अवैध तस्करी में मिलीभगत के आरोप लगते रहे इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक रंग उस वक्त चढ़ा दिया जब गोवंश की गाड़ी पकड़ कर लाने वाले लोगों की मददगार के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतर पटेल सामने आए ,विरोध करने वाले पुलिस से झड़प हो जाने के बाद बेरियर के एक तरफ जाकर बैठ गए जहां अंतर सिंह पटेल आए और इन लोगों की बातें ध्यान से सुने और जिन पुलिस इन लोगों में से कुछ लोगों के साथ मारपीट करना बताया गया उन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला लेकर बालसमुद पुलिस चौकी पहुंचे जहां सेंधवा sdop तरुणेंद्र सिंह बघेल से लंबी बातचीत की गई उसी दरमियान तीन चार लोगों को मेडिकल के लिए भी भेजना तय किया गया जो लोग बालसमुद पुलिस चौकी पहुंचे थे उनका कहना था कि गोवंश की गाड़ियां बहुतायत में यहां से निकाली जाती है वही आरटीओ विभाग के अधिकारियों का कहना था कि गाड़ी यहां से जा चुकी थी हमारे द्वारा गाड़ीयो के हमारे विभाग संबंधित कागजात ओवरलोड इत्यादि की जांच की जाती है उसमें माल क्या भरा होता है हम उसकी जांच नहीं करते इसी तरह इस गाड़ी को वापस पकड़ कर ला कर यहां बैरियर पर हंगामा किया गया बूथ के अंदर की राशि को लूटने की कोशिश की गई तोड़फोड़ की गई, आरटीओ विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई वर्दी फाड़ी गई, जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है वहीं पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि हमें सहयोग प्रदान करें और हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात भी आरटीओ विभाग की ओर से सामने आ रही है, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतर पटेल का कहना है कि हम इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ेंगे, एसडी ओपी सेंधवा का कहना है कि मामले में बारीकी से जांच की जाएगी