शिम्पी समाज ने सादगी से मनाई संत नामदेव महाराज की 670वीं पुण्यतिथि

शिम्पी समाज ने सादगी से मनाई संत नामदेव महाराज की 670वीं पुण्यतिथि

सेंधवा में शिंपी समाज द्वारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 670वीं पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई। जोगवाड़ा रोड स्थित समाज के मांगलिक भवन में समाज की महिला व पुरुषों ने संतश्री के चित्र पर पूजन कर आरती की की गई। समाज के अध्यक्ष दिलीप निकुम ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाजजनों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर पूजन किया।कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल महिला मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी विद्यार्थी व वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह, समाज भोज व शोभायात्रा के सभी कार्यक्रम स्थिगत कर दिए गए। शहर में समाज के 350 से अधिक घरों में समाजजनों ने घर पर ही नामदेव महाराज का पूजन कर उनको याद किया।