पत्नी के मुंह बोले भाई ने किया जीजा पर जानलेवा हमला

बड़वानी
ठीकरी थाना अंतर्गत ब्राह्मण गांव पुनर्वास में शुक्रवार रात में दो साथियों के साथ आरोपी ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ठीकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम जल खेड़ा निवासी आरोपी प्रकाश पिता बंडू अपने दो साथियों के साथ ब्राह्मण गांव निवासीजगदीश पिता उमराव केवट 30 के घर पहुंचा और घर में घुसकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला कर तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपित जगदिश की पत्नी का मुंह बोला भाई है। गत दिनों उसके घर आने पर ने जगदीश ने आरोपी को घर रुकने का नहीं कहा। इस बात से उसने अपने दो साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया

हेमन्त गर्ग