नहीं थम रहा कोरोनावायरस 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव

ब्रेकिंग
*बड़वानी जिले के 4 लोगों की ओर रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
*इसमें 3 लोग राजपुर नगर के एवं 1 निवाली नगर का है*
*राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 के 22 वर्षीय पुरुष , 65 वर्षीय पुरुष एवं वार्ड क्रमांक 5 की 60 वर्षीय महिला तथा निवाली के पिता कॉलोनी का 13 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।*
हेमन्त गर्ग