बड़वानी
पुलिस ने ग्राम उण्डीखोदरी में दबिश देकर 1 आरोपी के पास से 32 बोर की 5 देशी पिस्टल तथा दूसरे आरोपी के पास से 32 बोर की 6 देशी पिस्टल तथा 12 के 6 देशी कट्टे एवं 2 जिन्दा कारतूस जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके का फायदा उठाकर 4 आरोपी फरार हो गये है। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 1.90 लाख आका गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के नेतृत्व में ग्राम उण्डीखोदरी गये पुलिस दल ने 3 जुलाई की कार्यवाही में आरोपी रमेश सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर के 5 नग देशी पिस्टल एवं 1 जिन्दा कारतूस तथा हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जप्त की है। इसी प्रकार 4 जुलाई को हुई कार्यवाही में आरोपी नेपालसिंह सिकलीगर को गिरफ्तार के उसके पास से 32 बोर के 6 देशी पिस्टल तथा 12 बोर के 6 देशी कट्टे एवं 1 जिन्दा कारतूस जप्त किया है। इस दौरान मौके से महेन्द्र सिकलीगर, अशोक सिकलीगर, विनोद सिकलीगर, रामलाल सिकलीगर फरार हो गये है। उन्होने बताया कि फरार आरोपियों को भी शीघ्र ही पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री जीएल चैहान, श्री रणवीरसिंह, सुश्री कविता कनेश, श्री विजय रावत, सहायक उपनिरीक्षक श्री सीताराम भटनागर, प्रधान आरक्षक श्री विजय गर्ग, श्री रमेश यादव, श्री ब्रजेश मिश्रा, श्री भोलेश्याम मिश्रा, श्री आनंद तिवारी, श्री विवेक शर्मा, श्री संजय पाण्डेय, आरक्षक सर्वश्री निर्मल, गणपत, दिनेश, धीरज, विशाल, मनोज, अंकित, कपिल, रितेश, जगजोध, बलवीर, अंतरसिंह, देवराम, जयराम, विशाल, महेश, कमल, बबन, प्रदीप, अनिल, बबलू, पंकज, सुनिल, गणेश, गौरव का सराहनीय योगदान रहा है।