बड़वानी–
नवीन सर्किट हाउस बड़वानी की 10 पहाड़ियो को हरा – भरा बनाने का कार्य दू्रतगति से चल रहा है, पूर्व में जहाॅ लगाये गये 10 हजार से अधिक पौधे, हवा के झोको के साथ झूमकर लोगो को अपनी ओर आकृर्षित करने लगे है। वही तृतीय चरण में पुनः 9 हेक्टर क्षेत्र में 9 हजार पौधे लगाने का कार्य दू्रतगति से प्रारंभ है। कलेक्टर श्री अमित तोमर ने भी शुक्रवार को पुनः इस क्षेत्र का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया । जिससे जनसहयोग एवं मनरेगा से चल रहा यह कार्य माडल के रूप में स्थापित हो सके ।
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में जहाॅ इस क्षेत्र की आगे की पहाड़ियों पर कुछ वर्षो पूर्व लगभग 10 हजार से अधिक नीम के पौधे लगाये गये थे, जिसमें से अधिकांश अब बड़े होकर रमणीय नजारा पेश करने लगे है। वहीं द्वितीय चरण में पूर्व के लगे पौधो के बीच मर गये पौधो को बदलने के साथ सर्किट हाउस के दाये – बाये की पहाड़ियों पर लगभग 10 हजार और पौधे लगाये गये है। इन पौधो में लगाये गये ड्रीप व्यवस्था के कारण इसमें से शत – प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित है। अब तृतीय चरण में नवीन सर्किट हाउस के पीछे की पहाड़ियों को हरा – भरा करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 9 हैक्टर क्षेत्र में 9 हजार पौधे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। जैसे ही पानी गिरने का नया दौर प्रारंभ होगा, यहाॅ पर भी आमजनों के सहयोग से पौधा रोपण का कार्य किया जायेगा। जिससे वर्षाकाल के समाप्त होते – होते यह पौधे अपनी जड़ जमा ले। उन्होने बताया कि मनरेगा एवं जनसहयोग से किये जा रहे इस कार्य में पौधो को जीवित रखने हेतु ड्रीप व्यवस्था एवं उनकी सुरक्षा हेतु पहाड़ी के चारो और जाली लगाने का कार्य भी साथ – साथ किया जा रहा है। जिसके कारण यहाॅ लगाये गये पौधो के जीवित रहने की दर 90 प्रतिशत से अधिक है।