….हेमन्त गर्ग……..बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री बदले,सरकार बनने के बाद से अब तक जिन मंत्री के हाथ बड़वानी जिले की कमान थी अचानक उन्हें बदलाव कर दिया गया, अब नए सिरे से जारी आदेश के तहत गौतम टेटवाल मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) को बड़वानी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया जिसके आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किए गए,गौरतलब है कि अब तक कम ही दौरे कर पाए मंत्रीजी को हटाकर नए मंत्री को जिले की कमान सौंपी गई है
