इंदौर कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही

….हेमन्त गर्ग……संभागायुक्त ने शासकीय कार्य में लगातार अनुपस्थित रहने पर श्री बारिया को किया निलंबित*
इंदौर 08 मई, 2025
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने मनरेगा सहित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की बैठक में लगातार अनुउपस्थित रहने पर बड़वानी जिले के अनुविभागीय अधिकारी श्री बहादुरसिंह बारिया को निलंबित कर दिया है। सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर श्री बारिया बैठक में अनुपस्थित पाये गये। संभागायुक्त श्री सिंह ने यह कार्रवाई श्री बारिया द्वारा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं लेने एवं कर्तव्य में निरंतर लापरवाही बरतने पर की गई।
सक्षम अधिकारी के अनुसार मनरेगा की प्रति दिवस होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग सहित जनपद पंचायत समीक्षा बैठक में श्री बारिया अनुपस्थित रहते थे। साथ ही पिछले माह जल गंगा संवर्धन अभियान की आयोजित महत्वपूर्ण बैठक तथा कलेक्टर में आयोजित पेयजल समस्या एवं जल प्रदाय की समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित पाये गये साथ मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान भी श्री बारिया के कार्य क्षेत्र में संबंधित कार्यक्षेत्र के संबंधित ग्राम पंचायतों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस तरह श्री बारिया ने शासन के नियम निर्देशों का पालन नहीं किया और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया। इस प्रकार श्री बारिया का कृत्य वरिष्ठ अधिकारियों अवहेलना के साथ शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
संभागायुक्त सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार श्री बारियां का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला बड़वानी नियत किया गया है।