….हेमंत गर्ग……स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत सिटीजन फीडबैक प्रारंभ हो चुका है । फीडबैक में बुधवार तक सेंधवा नपा मप्र में नंबर वन पर रही । इसके लिए स्वच्छता मिशन के तहत सेंधवा को एक नंबर लाने हेतु नपा के कर्मचारी घर घर जाकर लोगो से मिलकर फीडबैक लिया जा रहा है । सीएमओ, उपयंत्री भी बुधवार को फीडबैक लेने हेतु शहर की गलियों में घूम कर जनता से फीडबैक लिया ।
नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत 50 हजार से तीन लाख तक की आबादी वाली नगर पालिका व नगर निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसमें आज की स्थिति में जनता से फीडबैक के मामले में सेंधवा नगर पालिका 28.86 प्रतिशत फीडबैक लेकर मप्र से नंबर वन की स्थिति में आ गया है । फीडबैक में हमने इंदौर जैसी शहर जो स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार छः बार इंडिया में नंबर वन पर रहने वाली को भी आज की स्थिति में हमने पीछा छोड़ दिया है । जनता के फीडबैक में इंदौर 27.08 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर है । हमारे कर्मचारी नगर के हर घर व व्यवसायिक संस्थानों में जाकर जनता से फीडबैक देने को कह रही है जनता भी सेंधवा को एक नंबर पर देखने हेतु खुद के मोबाइल से फीडबैक दे रही है । स्वच्छ सर्वेक्षण में 10 सवालों का जवाब देना होता है । जिसमें सेंधवा नपा द्वारा 28.86 प्रतिशत फीडबैक देकर 16302 लोगो ने अभी तक फीडबैक दे चुके है । सीएमओ चौधरी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक में हमारा लक्ष्य 60 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है । जिसके तहत हम व हमारे कर्मचारी घर घर जा रहे है जनता हमें सहयोग प्रदान कर रही हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण का गोपनीय सर्वे पूर्व में हो चुका है ।
*फीडबैक में 10 सवालों का जवाब देना है ।*
FQ1
प्रश्न – क्या कोई व्यक्ति प्रतिदिन आपके घर/दुकान से कूड़ा उठाने आता है?
FQ2
प्रश्न – आप अपने आवासीय क्षेत्र की सफाई को दिखाई देने वाले कचरे और नियमित झाडू लगाने के मामले में किस प्रकार रेट करेंगे?
FQ3
प्रश्न – आप अपने क्षेत्र के आसपास कितनी बार कचरे के डंप या कचरे के ढेर देखते हैं?
FQ4
प्रश्न – क्या आपके घर में कम से कम सूखे और गीले कचरे को अलग अलग किया जाता है?
FQ5
प्रश्न – क्या कचरा संग्रहणकर्ता कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग रखकर वाहन में लोड करता है, या सभी को एक साथ मिला दिया जाता है?
FQ6
प्रश्न – आपको क्या लगता है कि स्थानीय अधिकारी सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजारों, पार्को, उद्यानों मा अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में कितने प्रभावी हैं?
FQ7
प्रश्न – क्या आप अपने शहर में कचरा प्रबंधन के लिए रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल (आरआरआर) केंद्रों के बारे में जानते हैं?
FQ8
प्रश्न – क्या आप जानते हैं कि यूएलबी / शहरी स्थानीय निकायों में सीवरों और सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए केवल लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटरों को ही काम पर रखने की अनुमति है?
FQ9
प्रश्न – आप अपने क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव से कितने संतुष्ट हैं?
FQ10
प्रश्न – क्या आपने कभी लोकल अथारिटीज को सफाई से संबंधित किसी समस्या (जैसे, कचरे का ढेर, कूड़ेदानों का ओवरफ्लो होना, सफाई का अभाव) की रिपोर्ट की है, और इसका समाधान कैसे किया गया था?
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण में सेंधवा नगर को नंबर वन पर लाने हेतु सबने मिलकर सहयोग प्रदान करे । जनता नगरहित के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण में खुलकर फीडबैक देवे । हमारे कर्मचारी आपके पास आ रहे है। आप अपनी मर्जी से फीडबैक देवे । अभी हम फीडबैक में नंबर वन की पोजिशन में है ।