2000 के इनामी स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

*ऑपरेशन हवालात के तहत थाना जुलवानिया पुलिस की कार्यवाही*

*थाना जुलवानिया पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी और भरण पोषण के गिरफ्तारी वारंटी मुकेश वास्कले को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एसडीओपी राजपुर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार पाटील के नेतृत्व में थाना जुलवानिया पुलिस ने माननीय जेएमएफसी न्यायालय राजपुर के प्रकरण क्रमांक MJCR 77/2018 और MJCR 35/2023 धारा 125(3) भादवि के तहत फरार स्थाई वारंटी ,2000 के इनामी और भरण पोषण के गिरफ्तारी वारंटी आरोपी मुकेश पिता गुमान वास्कले, जाति भीलाला, उम्र 35 वर्ष, निवासी देवाड़ा को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय राजपुर में पेश किया गया, जहां माननीय जेएमएफसी मजिस्ट्रेट द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया। इसके बाद आरोपी को केन्द्रीय जेल बड़वानी में भेजा गया।

*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार पाटील, प्र.आर. 23 प्रदीप पाटीदार, प्र.आर. योगेश पाटीदार, सायबर सेल बड़वानी, आर 282 राजकुमार आर्य, आर 564 जयेश बरुआ और आर 303 राजेन्द्र डावर की सराहनीय भूमिका रही।*